रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कंट्रोल रूम को एक नई दिशा की ओर भूमिका बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस मौसम में ओल्ड ऐज लोग कई प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि अक्सर सर्दी के कारण बुजुर्ग लोग खांसी जुकाम जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं जिसके कारण बुजुर्गों के साथ उनके परिवार वालों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि कंट्रोल रूम को ओल्ड ऐज लोगों के प्रति और सघन कार्य करने की जरूरत है। कंट्रोल रूम में कोरोना के अलावा ओल्ड ऐज लोगों को इस मौसम में अपनी सेहत संबंधी क्या-क्या सावधानियां बरतनी है की भी जानकारी एवं सूचना दूरभाष के माध्यम से दी जाएगी। इसी प्रकार नॉन कोविड गर्भवती महिलाओं को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस व्यवस्था के सुचारु रुप से संचालन के संबंध में जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में ओल्ड ऐज एडवाइजरी विंग खोली है जिसमें कुशल डॉक्टरों द्वारा लोगों को दूरभाष के माध्यम से सलाह दी जाएगी। इस संबंध में कोई भी ओल्ड ऐज व्यक्ति एवं नॉन कोविड गर्भवती महिला कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर: 0120-4186453 पर संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग में एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि गर्भवती नॉन कोविड महिलाएं अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर करवाते रहें, प्रचुर मात्रा में पौष्टिक आहार एवं ताजे फल लेते रहे, पर्याप्त आराम करें, 07 से 08 घंटे की नींद ले, अनावश्यक मानसिक एवं शारीरिक तनाव से बचें, किसी भी प्रकार की स्थिति जैसे सूखी खांसी, जुखाम, सांस लेने में दिक्कत, सीने में भारीपन, बेचैनी, घबराहट आदि होने पर तुरंत कंट्रोल रूम पर दूरभाष से संपर्क करें, गर्म पानी की भाप और गरारे करते रहे, हल्दी का दूध, सूप आदि लेते रहे एवं बीमार व्यक्तियों से दूर रहें। इसी प्रकार बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए जरूरी एडवाइजरी जारी करी है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले, प्रदूषण या धुंध होने पर घर से बाहर न जाए, वातावरण साफ होने पर ही बाहर जाएं, ऐसे व्यक्ति जिन्हें खांसी व जुकाम आदि हो उनसे दूर रहें, सुपाच्य पौष्टिक भोजन लेते रहे, खाली पेट न रहे, नियमित अंतराल पर गर्म पानी, गरम सूप, गरम चाय, हल्दी युक्त दूध का सेवन करते रहे, प्रचुर मात्रा में विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करें, धूम्रपान से बचें, किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य जनित समस्या होने पर जैसे खांसी, बुखार, शरीर में दर्द, गले में दर्द, सिर दर्द, बेचैनी, घबराहट, सीने में भारीपन आदि होने पर कंट्रोल रूम पर दूरभाष से संपर्क करें, आपात स्थिति से बचने के लिए अकेले रहने से बचे तथा नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य के बारे में परिजनों या पड़ोसियों से बात करते रहें एवं नियमित हल्का-फुल्का व्यायाम करते रहें।
Previous Post Next Post