रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सीलिंग के नोटिस दिए जाने के विरोध में महानगर उद्योग व्यापार मंडल  के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जीडीए अधिकारियों से मिला और सीलिंग कार्रवाई रोकने की मांग की।
महानगर उद्योग व्यापार मंडल, गाजियाबाद के अध्यक्ष गोपीचंद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जीडीए अपर सचिव सीपी त्रिपाठी से मिला जिसमें अपर सचिव को प्रवर्तन विभाग द्वारा सीलिंग की कार्रवाई करने के लिए दिए जा रहे नोटिस से अवगत कराया गया। अपर सचिव  ने सभी बात समझने के बाद प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जीडीए सचिव अभी छुट्टी पर चल रहे हैं। उनके आने की पश्चात वार्ता तक प्रवर्तन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और जीडीए सचिव संतोष कुमार राय से वार्ता कर समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा । वार्ता में अध्यक्ष गोपीचंद, महामंत्री अशोक चावला ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मार्बल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील गोयल,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष  पवन शर्मा, प्रांतीय युवा महामंत्री राज देव त्यागी, मार्बल व्यापार मंडल के महामंत्री हेमंत शर्मा, रवि, अपर सचिव  सीपी त्रिपाठी व प्रवर्तन विभाग के पटेल उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post