सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- पहले एनसीआर यूनाइटिड टी 20 चैंपियनशिप के लीग मैच में एनसीआर यूनाइटिड क्रिकेट क्लब ने गाजियाबाद क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हरा दिया। टीम की जीत में राही त्यागी की घातक गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई और पांच विकेट लेकर मैन आॅफ द मैच बने। ओल्ड गिरिराज क्रिकेट स्टेडियम पर गाजियाबाद क्रिकेट क्लब का टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, मगर कोई भी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाया। इससे टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन ही बना पाई। कप्तान मनीष अग्रवाल ने नाॅट आउट 26 रन बनाए। जतिन ने 19 रन, मनीष ने 17 रन व लोकेश शर्मा ने 15 रन का योगदान दिया। नसीआर यूनाइटिड क्रिकेट क्लब ने 16ण्2 ओवर में छह विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। शिवांक बालियान ने 13 गेंद पर तीन चैकों व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन ठौंके। जैरी ने 30 रन व दीपज ने 20 रन का योगदान दिया।
Previous Post Next Post