सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- एसबी यूथ क्रिकेट क्लब ने गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले संजीव शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में टवेंटीटू यार्डस क्रिकेट अकैडमी को चार विकेट से हरा दिया। टवेंटीटू यार्डस क्रिकेट अकैडमी से मिले 113 रन के टारगेट को टीम ने छह विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।  टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर टवेंटीटू यार्डस क्रिकेट अकैडमी 26ण्4 ओवर में 112 रन बनाकर ही आउट हो गई। असरम ने नाबाद 22 रन बनाए। वहीं टीम को 27 रन अतिरिक्त रन के रूप में मिले असीम 22 रन बनाकर नाॅट आउट रहे। सौरभ राजपूत व पंकज ने 13-13 रन का योगदान दिया। कुणाल नागर ने चार व लक्ष्य गर्ग ने तीन विकेट लिए। एसबी यूथ क्रिकेट क्लब की शुरूआत भी खराब रही मगर टीम के कप्तान व ओपनर विष्णु ने एक मोर्चा संभाल लिया व नाबाद 66 रन की पारी खेली। उनकी पारी की मदद से टीम को 23ण्5 ओवर में ह विकेट पर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। अंकित ने चार विकेट लिए। कुणाल नागर मैन ऑफ द मैच रहे।
Previous Post Next Post