सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- ढाई हजार की खरीदारी करने वाले अमन सिंघल यह नहीं सोचा होगा कि खरीदारी पर जो कूपन मिला है उसमें उन्हें लकी ड्रा में होंडा इमेज कार मिल जाएगी। मगर बुधवार को कुछ ऐसा ही हुआ शॉपिंग कार्निवाल लकी ड्रा के दौरान जब अमन सिंघल प्रथम पुरस्कार के रूप में होंडा इमेज कार निकली तो वह वहां पर मौजूद नहीं थे और फोन पर जब सूचना दी गई तो उन्हें यकीन ही नहीं आया।
 
शॉपिंग कार्निवल लकी ड्रा में 65 लोगों को मिले उपहार। लकी ड्रा का आयोजन हिंदी भवन लोहिया नगर में किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरी, महापौर आशा शर्मा, एसपी सिटी,  निकुंज अग्रवाल, अशोक गोयल, बलदेव राज शर्मा, पवन गोयल, सुनीता दयाल, मयंक गोयल ,पृथ्वी सिंह, राज कौशिक सलामत मियां उपस्थित रहे। 
जीनाम (दीपाली ज्वेलर्स) के संचालक गौरव गर्ग ने बताया कि शॉपिंग कार्निवाल उत्सव का आयोजन अक्टूबर से 15 जनवरी तक चला इसमें जिले के चुनिंदा शोरूम रिटेल स्टोर्स पर ढाई हजार या उससे अधिक की खरीदारी करने पर कूपन ग्राहकों को दिए जा रहे थे जिन कूपन ओं का लकी ड्रा हिंदी भवन में किया गया। शॉपिंग कार्निवल मे बिंदल्स प्रीमियम फैमिली ड्रेसिंग, दमियाज ज्वेलर्स, जीनाम (दीपाली ज्वेलर्स), सांवरिया फैशन, रेमंड शॉप अंबेडकर रोड, रेमंड शॉप नवयुग मार्केट, शंकर गारमेंट्स, न्यू वस्त्रलोक, शगुन साड़ी शोरूम शामिल रहे। इस दौरान लकी ड्रा में जहां पहले पुरस्कार के रूप में होंडा इमेज कार दी गई, वहीं टीवीएस बाइक, एलईडी टीवी, स्मार्टफोन, माइक्रोवेव ओवन व अन्य उपहार दिए गए।
Previous Post Next Post