किसान नेता राकेश टिकैत
 
  
सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों को गुरुवार आधी रात तक यूपी गेट खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। बॉर्डर पर डटे किसान पीछे हटने को तैयार भी हो गए थे लेकिन तभी किसान नेता राकेश टिकैत ने इमोशनल कार्ड खेल दिया और एक बार फिर से बॉर्डर पर बडी संख्या में लोग जुटने लगे। राकेश टिकैत अपनी मांग पर अड़े रहे और कहा कि वह आत्महत्या कर लेंगे लेकिन आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। दिल्ली की सीमा से लगे यूपी गेट पर टकराव की स्थिति के बीच भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं टिकैत के गांव में रात को पंचायत हुई। आज भी किसान आंदोलन पर महापंचायत होगी। 
गाजियाबाद प्रशासन के अल्टीमेट के बाद तमाम प्रदर्शनकारी किसान अपना बोरिया बिस्तर समेटने भी लगे थे कि तभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राकेश टिकैत रो पड़े। फिर क्या था टिकैत के आंसुओं ने आंदोलन की हवा फिर से बदल दी। अटकलें थीं कि राकेश टिकैत सरेंडर करने जा रहे हैं या फिर उनकी गिरफ्तारी होने वाली है। राकेश टिकैत आंदोलन जारी रखने पर अड़ गए। कहा कि यहीं पर खुदकुशी कर लूंगा। उन्होंने किसानों से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने की भावुक अपील की। फिर क्या था, आधी रात को ही पश्चिमी यूपी के तमाम हिस्सों से किसानों के समूह गाजीपुर बॉर्डर की तरफ बढ़ने लगे। जहां धरना खत्म होने की अटकलें लग रही थीं वहां रात में ही भीड़ जुटने लगी।
Previous Post Next Post