सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- अखिल भारत हिंदू महासभा व परमार्थ समिति के तत्वाधान में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने वेब सीरिज तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर जीशान अय्यूब सैफ अली खान व अमेजन प्राइम के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही उन सभी का पुतला फूंका। साथ ही सभी से तांडव का बहिष्कार करने की अपील की। अखिल भारत हिंदू
महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान व परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने कहा कि वेब सीरिज तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर जीशान अय्यूब सैफ अली खान व अमेजन प्राइम ने हिंदू देवी-देवताओं व स्वामी विवेकानंद की ना सिर्फ छवि धूमिल की, बल्कि उनका अपमान भी किया। इन सभी ने हिंदू देवताओं का जानबूझकर उपहास उडाया और हिंदुओं की धार्मिक भावना को भी ठेस पहुंचाई। वेब सीरीज तांडव में भगवान शिव और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के किरदार पर गलत टिप्पणी कर उनका मजाक उडाया गया है। इससे सारा देश गुस्से में है और देश की बहुसंख्यक आबादी की नाराजगी से हालात बिगड़ सकते हैं इसलिए इन सबके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
बीके शर्मा हनुमान व वीके अग्रवाल ने कहा कि बाॅलीवुड में इन दिनों हिंदुओं के देवी-देवताओं को अपमानित करने वाली फिल्मों व सीरिज का निर्माण हो रहा है। देश में हो रहे देवी देवताओं के अपमान को अब हिंदुस्तान नहीं सहेगा। ऐसे में देश में कभी भी हालात बिगड सकते हैं। ऐसा ना हो और देश की एकता व अखंडता को कोई चोट ना पहुंचे, इसके लिए तांडव जैसी वेब सीरिज व फिल्मेें बनाकर हिंदु देवी-देवताओं का मजाक उडाने वाले निर्माता-निर्देशकों के साथ उनमें काम करने वाले कलाकारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करके कडी कार्रवाई की जानी चाहिए अखिल भारत हिंदू महासभा व प्रभाव से समिति के तत्वाधान में इनके ऊपर गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज किया जाएगा
इस अवसर पर देवेंद्र हितकारी सुरेंद्र पाल त्यागी गजेंद्र कुमार शर्मा देवाशीष ओझा जितेंद्र जिंदल पूनम बहल संजय कुशवाहा। सुभाष शर्मा मिलन मंडल आर,पी शर्मा एमएस तोमर दिलीप कुमार बिल्लू कुमार वीरेंद्र सारस्वत जितेंद्र भटनागर सोनू कुमार अक्षय बहल