सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- श्री युगल बिहारी शक्तिपीठ, श्री धाम वृंदावन पहुचे महंत नारायण गिरी जी महाराज, अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता पंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं पीठाधीश्वर श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर महंत नारायण गिरी महाराज बुधवार को श्री युगल बिहारी शक्तिपीठ, श्रीधाम वृंदावन पहुंचकर पीठाधीश्वर महंत धर्मेंद्र गिरी जी को चद्दर उड़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया और हरिद्वार कुंभ में जूना अखाड़े की तरफ से पीठाधीश्वर घोषित करने के लिए आमंत्रित किया तदुपरांत श्री युगल बिहारी एवं श्री पूर्णेश्वर महादेव के दर्शन कर पीठ की परंपरा को समाज से जोड़कर समाज कल्याण के लिए साधु संतों के योगदान के बारे में चर्चा की और यज्ञशाला का निरीक्षण कर जल्द श्री दूधेश्वरनाथ पीठ के आचार्यों द्वारा यज्ञशाला का उद्घाटन स्वयं ब्रह्मा जी द्वारा उत्पन्न अग्नि त्रियुगी नारायण जी की आहुति दे कर अनादि काल तक हवन कुंड में प्रज्वलित किया जाएगा
इस प्रकार विश्व में पहली ऐतिहासिक यज्ञशाला होगी, महंत जी द्वारा समस्त चर्चाएं कर शाम को श्री बांके बिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और गाजियाबाद के लिए प्रस्थान किया इस अवसर पर पीठाधीश्वर महंत धर्मेंद्र गिरी जी द्वारा श्री महंत नारायण गिरी जी एवं इस मौके पर उपस्थित,समाज सेवी विजय कौशिक, गौरीशंकर (डिप्टी मैनेजर न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी), अनुज कुमार पाराशर(एडवोकेट), आचार्य दिनकर, पंडित शिवदत्त पाराशर, अनिल कुमार गर्ग व अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया