मदन भैया
सिटी न्यूज़ हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- आंदोलन के साथ अब जातिगत खींचतान भी शुरू हो गई है। लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को लेकर अब समाज से जुड़े कई नेता मोर्चा खोल चुके हैं। इस बीच अब खेकड़ा (लोनी) के पूर्व विधायक मदन भैया ने नाम ना लेते हुए विधायक पर निशाना साधा है। मदन भैया ने कहा है कि एक जनप्रतिनिधि पूरी जाति को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। उसे नहीं भूलना चाहिए कि गुर्जरों की पहचान और अस्तित्व किसान के रूप में ही है। उनके इस कृत्य से पूरा समाज आहत हुआ है। विधायक की हरकत से पूरे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
पूर्व विधायक ने पत्र जारी कर कहा कि समाज किसानों के साथ पूरी हमदर्दी के साथ खड़ा है। बीते दो महीने से किसान बिरादरी के लोग कड़ाके की ठंड, भूख-प्यास और तमाम परेशानियों को झेलते हुए आंदोलन स्थल पर बैठे हुए हैं। ऐसे में अगर कोई जनप्रतिनिधि किसान आंदोलन को कुचलने की कोशिश करते हैं और माहौल बिगाड़कर किसानों को बदनाम करना चाहता है तो गुर्जर समाज ऐसी हरकत को कतई बर्दास्त नहीं कर सकता है। पूरा आंदोलन लगभग खत्म हो चुका था, लेकिन राकेश टिकैत ने जिस हिम्मत और जज्बे के साथ किसानों की लड़ाई लड़ी हैं, वह काबिल ए तारीफ है। उन्होंने पूरी किसान बिरादरी का मानसम्मान बचाया है। आगे से समाज की तरफ से भरोसा दिलाना चाहता हूं कि पूरा समाज किसानों के इस आंदोलन में उनके साथ खड़ा है। चंद लोगों की हरकतों से पूरी किसान बिरादरी बदनाम नहीं होनी चाहिए और न ही आंदोलन रुकना चाहिए।