डॉ रजत अरोरा


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- जैसा कि आपको ज्ञात है कि पहले चरण के कोविड वैक्सीनशन कार्यक्रम की सफलतापूर्वक संपन्न होने के पश्चात भारत सरकार दूसरे चरण के वैक्सीनशन कार्यक्रम के लिए पुर्णतः तैयार है। इस चरण में वैक्सीन लगवाने के पात्र दो वर्गों के लोग है।
1. वरिष्ठ नागरिक (60) वर्षों से ऊपर
2. 45 से 59 वर्ष के लोग जो गंभीर बीमारियों से ग्रषित हों। (डॉक्टर के द्वारा सत्यापित)।
पहले चरण में भी यशोदा अस्पताल नेहरू नगर में स्वयथ्यकर्मी एवम फ्रंट लाइन वर्कर्स ने पूरे ज़ोरशोर से इस वैक्सीनशन कार्यक्रम में आकर वैक्सीन लगवाई। अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर्स जो बीमारियों से ग्रषित थे उन्हीने न सिर्फ वैक्सिन लगवाई बल्कि अन्य लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। 

यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ रजत अरोरा ने बताया कि कल से सुरु होने वाले इस दूसरे फेज के टीकाकरण कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधन ने जिला प्रशाशन के दिशानिर्देशों के अनुसार सारी तैयारियां कर ली है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस टीकाकरण कार्यक्रम का लाभ उठाएं जिससे हम जल्द से जल्द भारत को इस वैश्विक महामारी से मुक्त करें।
Previous Post Next Post