सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- एनडीआरएफ मुख्यालय आठवीं बटालियन तथा 15वीं बटालियन के पदाधिकारी एवं जवानों द्वारा एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में किया गया महा रक्तदान 

बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने बताया कि एसएन प्रधान डीजी एनडीआरफ के निर्देशानुसार कमांडेंट पीके तिवारी एवं डॉ अमित मुरारी के नेतृत्व में एम्स हॉस्पिटल में मेगा रक्तदान का आयोजन किया गया और खुद रक्तदान भी किया 

बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि रक्तदान करके आप किसी भी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं, इसका महत्व हमें तब समझ में आता है जब कोई हमारा जिंदगी और मौत के बीच जूझता है और उसे खून की जरूरत पड़ती है  I रक्तदान करने के उपरांत आप पहले से भी अधिक फुर्ती से कामकाज कर सकते हैं, इससे शरीर में किसी भी तरह की कमी नहीं होती है I हमारा शरीर इस रक्त की आपूर्ति मात्र 24 से 48 घंटे में कर देता है

उन्होंने बताया कि देश पर आने वाली किसी भी प्रकार की आपदाओं के साथ निपटने के लिए हरदम तैयार रहने वाले जवानों ने महा रक्तदान करके यह दिखाया कि हम रक्तदान करके भी देश की तथा जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं 

इस अवसर पर एसएन प्रधान, डीजी, अमरेंद्र कुमार सेंगर, आईजी, केके सिंह, डीआईजी समेत वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे
Previous Post Next Post