सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- रामअवतार त्यागी मैमोरियल हाॅकी लीग का शनिवार को उदघाटन हुआ। लीग में पहले दिन चार मैच खेले गए। युवा खिलाडियों को कई इंटरनेशनल व नेशनल खिलाडियों से रूबरू होने व उनसे अच्छे खिलाडी बनने के लिए टिप्स लेने का मौका भी मिला। गुरूकुल द स्कूल में आयोजित हाॅकी लीग का उदघाटन मुख्य अतिथि टीवी कलाकार लावण्य भारद्वाज व विशिष्ट अतिथि गुरूकुल द स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स ने किया। इंटरनेशनल व नेशनल खिलाडी पंकज त्यागी, अमर नेगी, मनजिंदर सोढी, कुमेर सिंह, राकेश भाटिया ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया। लीग के पहले मैच गरूडा हाॅकी क्लब ने अमीगो हाॅकी क्लब को कडे संघर्ष में 3-2 से हराया। दूसरे मैच लीग में टेकटिकल हाॅकी क्लब ने ट्रिगर क्लब को 15.0 से रौंद दिया। तीसरे मैच में रामअवतार त्यागी हाॅकी क्लब ने शहीद भगत सिंह हाॅकी क्लब को 4-0 से हरा दिया। चैथे मैच में वािरयर्स क्लब ने बी ट्राइड हाॅकी क्लब को 3-1 से हराया। हाॅकी गाजियाबाद के सचिव राकेश शर्मा, संयुक्त सचिव कमलकांत त्यागी, प्रियांक त्यागी, नीरज कौशिकए पंकज शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।