सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- बिल्डर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.यू मोहन के आवाहन पर बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया गाज़ियाबाद सेंटर , ग्रेटर नोएडा व नोएडा सेंटर तथा उत्तर प्रदेश सेंटर के अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी के नेतृत्व में सांकेतिक धरने व प्रदर्शन का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम स्टील व सीमेंट की दरों में हुई अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि के विरोध में आयोजित किया गया उल्लेखनिय है कि पिछले चार माह में स्टील व सीमेंट की दरों में 50 % से अधिक की वृद्धि हो चुकि है यह अप्रत्याशित वृद्धि सीमेंट व स्टील के बड़े निर्माताओं द्वारा अनुचित गठजोड़ बनाकर निजी स्वार्थ पूर्ति हेतु व अन्याय पूर्ण ढंग से लाभ प्राप्त करने हेतु की गई है । इस मनमानि व गठजोड़ को रोकने हेतु बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया व क्रेडाई के पदाधिकारियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री तथा भूतल एवं परिवहन मंत्री को निरंतर अनुरोध प्रेसित किए गए है परन्तु अभी तक भी उक्त के विषय में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है । गुरुवार को  बिल्डर्स एसोसिएशन द्वारा देश के सभी लगभग 200 सेंटर पर सांकेतिक धरनो का आयोजन किया गया ।

इस दौरान  रविन्द्र त्यागी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश , बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, लाल चंद शर्मा पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष , बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, प्रवीण त्यागी वाईस प्रेसिडेंट क्रेडाई , एनसीआर व , पुर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, संजय त्यागी पुर्व अध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद सेंटर, सतीश कसाना अध्यक्ष गाज़ियाबाद सेंटर, रविन्द्र नागर अध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर सेंटर, ओपी शर्मा पुर्व उपाध्यक्ष नॉर्थ जोन, दिनेश शर्मा पुर्व अध्यक्ष गाज़ियाबाद सेंटर, मुकेश वर्मा पुर्व अध्यक्ष  गाज़ियाबाद सेंटर, नरेश अग्रवाल  पुर्व अध्यक्ष गाज़ियाबाद सेंटर, विपुल गिरी सेकेट्री क्रेडाई  एनसीआर, केके  गोयल सर्वेक्षक क्रेडाई,एनसीआर मौजूद रहे।
Previous Post Next Post