सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- वरिष्ठतम हिंदूवादी नेता और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अधिकारी डॉ हरपाल सिंह के आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी और यति नरसिंहानंद सरस्वती ने बताया की 20 फ़रवरी 2021 को डासना धाम में विश्व सनातन संसद का शिलान्यास जगत गुरु शंकराचार्य नरेंद्र नन्द , आचार्य लोकेश और गुरु पवन सिन्हा द्वारा किया जाएगा | विश्व सनातन संसद की प्रस्तावित लाइन प्लांन संलग्न हैं |

यति नरसिंहानंद सरस्वती ने बताया कि आज सारे विश्व में हिन्दू इस्लामिक जिहाद का सबसे निरीह शिकार है। शायद ही कोई ऐसा दिन होता हो जब भारतवर्ष के किसी न किसी भाग में इस्लामिक के जिहादी किसी हिन्दू का कत्ल न करते हों या कोई हिन्दू की बेटी इस्लामिक जिहाद का शिकार न होती हो परन्तु उसकी आवाज उठाने वाला सम्पूर्ण विश्व में न तो कोई नेता है , न कोई धर्माचार्य है और न ही कोई संगठन है। ऐसे में विश्व को पता ही नही चलता कि हिन्दुओ पर कितना अत्याचार हो रहा है।

राष्ट्रिय सैनिक संस्था के राष्ट्रिय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया की विश्व सनातन संसद सम्पूर्ण विश्व के हिन्दुओ का एक तरह से मुख्यालय होगा जो सनातन धर्म की सुरक्षा , हिन्दुओ के एकीकरण और रेडिकल इस्लामिक जिहाद के विरुद्ध काम करेगा। विश्व सनातन संसद का लक्ष्य हिन्दू की पीड़ा को दुनिया के हर व्यक्ति तक पहुँचाने का रहेगा और यह संस्था हिन्दू समाज की सही तस्वीर दुनिया मे भेजने का कार्य करेगी। कर्नल त्यागी ने बताया की लक्ष्य है की 2021 में ही कम से कम विश्व सनातन संसद के ऑडिटोरियम का निर्माण पूरा करा लिया जाये , अन्य सुविधाएं समय के साथ जोड़ी जाती रहेंगी। विश्व सनातन संसद के आर्कीटेक dreams N designs ने जानकारी दी है की ऑडिटोरियम में पांच सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था  होगी 

डा हरपाल सिंह ने कहा की विश्व सनातन संसद के निर्माण का शिलान्यास एक ऐतिहासिक और साहसी कदम है। इस अवसर पर जाने माने लेखक विनोद सर्वोदय , जुझारू और धर्म रक्षक श्री महेश आहूजा , पूर्व उप जिलाधिकारी अवदेश कुमार , पिंकी चौधरी , राष्ट्रिय सैनिक संस्था के राष्ट्रिय सलाहकार सर्वेश मित्तल , ब्रह्म ऋषि, श्याम सुन्दर त्यागी , सूर्य बुलेटिंन के संपादक अनिल यादव , नेपाल सिंह , प्रदीप कुमार , श्रीमती वंदना सेगल , डा भूदेव शर्मा ने सनातन धर्म अनुयायियों का आवाहन किया की स्वेच्छा से विश्व सनातन संसद के निर्माण में सहयोग करें
Previous Post Next Post