सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया जिसमे कविनगर जोन में विवेकानंद नगर फ्लाईओवर के नीचे ट्रांसफर स्टेशन एवं सौंदर्यकरण, सिटी जोन स्थित रेलवे स्टेशन रोड के सौंदर्यकरण एवं अदभुत वेस्ट प्लास्टिक निर्मित कला कृतियां एवं साइट पटरी पर ग्रासिंग सेन्ट्रल वर्ज ग्रासिंग, कंपनी बाग की सफाई व्यवस्था व मरम्मत का कार्य, पीएसी चौक के चल रहे सौंदर्यीकरण(फाउन्टेन) व निर्माण का कार्य, तथा हिंडन नदी पर शौचालय का मुआयना किया जोकि बहुत साफ़ सुथरा मिला एवं हिंदन मोक्ष स्थल के लिए पार्किंग व्यवस्था की जा रही है वह भी बहुत सुन्दर रचना के साथ बनाई का थी है जिससे की मोक्ष पर आने वाले लोगो को पार्किंग की असुविधा न हो सकें ओर इसी के साथ हिंडन नदी पुल पर अदभुत वेस्ट प्लास्टिक निर्मित कला कृतियां भी बहुत आकर्षित लगेंगी और रात्रि के समय लाइटिंग से भी आकर्षित करेंगी एवं अन्य कार्यों का जायजा लिया गया।
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर को बहुत अच्छे दर्जे पर साफ स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जा रहा है जिसने पूरे नगर निगम परिवार पूर्ण रूप से लगातार हरसमय सहयोग कर रहा है जिससे की शहर को नंबर एक पर लाया जा सके और इसी प्रकार कार्यकिया गया तो निश्चित रूपसे ही नंबर एक पर शहर होगा इस दौरान गाजियाबाद नगर निगम की टीम के सभी विभागाध्यक्ष, सहित क्षेत्रीय पार्षद  राजीव शर्मा, पार्षद जाकिर सैफी एवं जोनल प्रभारियों उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post