सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- शहर क्षेत्र संसाधन केंद्र  में चल रहे "आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्तपुस्तिका, मैथ किट और प्रिंट रिच मैटेरियल" आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण का विधिवत समापन बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी एवं खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र पवन कुमार भाटी द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्राथमिक की कक्षाओं 1 से 5 में  कोविड-19 के पश्चात विद्यालय खुलने पर किए जाने वाले कक्षा शिक्षण हेतु प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रिंट रिच मटेरियल गणित किट एवं संदर्शिका व समृद्ध मॉड्यूल के क्रियान्वयन संबंधित है, जिसका सीमेट प्रयागराज द्वारा एसआरजी /एआरपी /केआरपी सदस्यों को संदर्भ दाता के रूप में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया था। नगर क्षेत्र में यह प्रशिक्षण अंजू सैनी ,शरद भारती, वाणी शर्मा,कविता वर्मा व छविकांत द्वारा दिया गया। तकनीकी सहयोग शैलेंद्र सिंह, नरेंद्र कौशिक,सुमित,अंकित ने दिया। 

बीएसए गाज़ियाबाद  बृज भूषण चौधरी ने उपस्थित अन्तिम बैच को सम्बोधित करते हुये प्रशिक्षण व्यवस्था व अकादमिक टीम की सराहना की व कहा कि सीमेट प्रयागराज की 10 फरवरी को आई निरीक्षण टीम ने नगर क्षेत्र का कार्य सर्वाधिक पसंद किया है,जिसका श्रेय समस्त टीम को जाता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी ने सभी शिक्षकों को आगे इस प्रशिक्षण को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने की बात कही। उन्होनें समापन सभा में उपस्थित एस आर जी पूनम शर्मा व विनीता त्यागी को उनके विशेष सहयोग के लिये आभार प्रकट किया व ए आर पी/ के आर पी टीम की प्रभावी प्रशिक्षण देने पर सराहना की। एस आर जी पूनम शर्मा जी ने सबको गाज़ियाबाद के शिक्षकों के प्रदेश स्तर पर सदैव आगे रहने पर गर्व महसूस होने की बात कही व सबको प्रेरित किया। इस अवसर पर  गौरव त्यागी (डी सी),  राकेश (डी सी),  राजकुमार भी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post