सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन-आईआईए चैप्टर द्वारा स्वदेशी कम्पाउन्ड, कविनगर औद्योगिक क्षेत्र, गाजियाबाद में क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उक्त क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्णय लिए गये। बैठक में उपस्थित सदस्यों का राकेश अनेजा, सचिव, आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा स्वागत किया गया, जिसके उपरान्त आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन, मनोज कुमार एवं आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नीरज सिंघल द्वारा आईआईए एवं उसकी कार्यप्रणाली तथा सेवाओं के बारे में अवगत कराया गया। 

उक्त के उपरान्त बैठक में उपस्थित सदस्यों से उक्त क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई, जिसमें स्वदेशी कम्पाउन्ड में विभिन्न समस्याओं सड़क निर्माण, पानी की निकासी व पीने के पानी, पथ प्रकाश व्यवस्था, विद्युत लाइन की तारें नीचे एवं इकाईयों से सटे होने के बारे में अवगत कराया। उक्त क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा अवगत कराया कि हमारे द्वारा यूपीसीडा को विकास चार्जे देय किया जा चुका है, उसके उपरान्त भी उक्त क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। यूपीसीडा से उक्त क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में कई बार अनुरोध किया जा चुका है, जिसमें यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त क्षेत्र नगर निगम को हस्तांतरित है। अतः उक्त क्षेत्र में विकास कार्य नगर निगम द्वारा किया जायेगा।

नगर निगम द्वारा अवगत कराया जाता है कि उक्त क्षेत्र हमें हस्तांतरित नहीं है। इसके अलावा नगर निगम द्वारा उक्त क्षेत्र के सभी औद्योगिक इकाईयों को 7 वर्ष पुराने गृहकर के नोटिस अप्रत्याशित वृद्धि के साथ भेजे जा रहे हैं, जबकि नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त क्षेत्र हमें हस्तांतरित नहीं है। उक्त समस्याओं के कारण उद्यमी काफी परेशान हैं। उक्त क्षेत्र के उपस्थित उद्यमियों ने आईआईए के स्तर से उक्त प्रकरणों पर प्रशासन एवं शासन के द्वारा समाधान कराए जाने का अनुरोध किया है।

उक्त पर आईआईए के उपस्थित पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि उपरोक्त समस्याओं को आईआईए के स्तर से प्रशासन व शासन के समक्ष प्रस्तुत कर समाधान कराया जायेगा। इसके अलावा कल आयोजित होने वाली जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक में उक्त समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष भी प्रस्तुत किया जायेगा, ताकि उक्त पर आवश्यक कार्यवाही हो सके। इसके अलावा उद्यमियों ने अपने-अपने विचार बैठक में प्रस्तुत किए। 

कोषाध्यक्ष संजय गर्ग द्वारा बैठक में भाग लेने हेतु सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त किया तथा राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक के इस अवसर पर नीरज सिंघल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एस.के. शर्मा, चेयरमैन, भूजल सब्जेक्ट कमेटी, राजीव गोयल, चेयरमैन आरटीआई सब्जेक्ट कमेटी, अमित नगालिया, स्पेशल इन्वायटी, प्रदीप गुप्ता, जोनल चेयरमैन, मनोज कुमार, चैप्टर चेयरमैन, राकेश अनेजा, सचिव, संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष, साकेत अग्रवाल व यश जुनेजा, उपाध्यक्ष, संदीप गुप्ता, सं0 सचिव, वी.के. सिंघल, देवेन्द्र कुमार, पंकज गोयल, वीरेन्द्र अग्रवाल, संचित गर्ग, राहुल चैहान, मोहित शर्मा                            
                                                                          

आई.आई.ए. का प्रयास, उद्योगों का विकास। आई.आई.ए. ने ठाना है, औद्योगिकरण बढ़ाना है।
Previous Post Next Post