◼️ 19 मार्च से 24 मार्च, 2021 तक जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का किया जायेगा आयोजन


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन इस संबंध में वीरवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जनपद के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि 19 मार्च से 24 मार्च, 2021 तक जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किया जाएगा जिसके लिए सभी अपने स्तर से संपूर्ण तैयारी कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 19 मार्च, 2021 को प्रदेश मुख्यालय पर 11.00 बजे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रेस-वार्ता का आयोजन, चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई फिल्म का अवलोकन, गीत का विमोचन, प्रदेश स्तरीय ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन, प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम की प्रेस वार्ता का पूरे प्रदेश में सजीव प्रसारण होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के समापन के तुरन्त पश्चात लोहिया नगर हिंदी भवन पर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन, चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई जनपद स्तरीय ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन किया जायेगा। विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के कुछ लाभार्थियों को योजनाओं यथा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण/टूलकिट योजना आदि में धनराशि अथवा प्रमाण-पत्र जैसे गोल्डन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल, उपकरण आदि का वितरण किया जायेगा। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया की उनके द्वारा जनपद का भ्रमण कर उक्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन की समुचित तैयारियों की समीक्षा कर ली जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, नगर आयुक्त सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे
Previous Post Next Post