सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिले के निजी स्कूलों की शिक्षा सत्र 2021-22 की फीस वृद्धि पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिले के निजी स्कूलों द्वारा शिक्षा सत्र 2021-22 की फीस वृद्धि पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी को जो कि जिला स्तरीय शुल्क नियामक समिति के अध्य्क्ष भी है को ज्ञापन सौपा। जीपीए के प्रवक्ता विनय कक्कड़ ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश में भी लागू है। 

जिले के अभिभावक कोरोना वैश्विक महामारी के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। जबकि 16 मार्च 2021 को गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय शुल्क नियामक समिति द्वारा शिक्षा सत्र 2021-22 की फीस वृद्धि पर रोक का आदेश जारी किया जा चुका है। परंतु ऐसा लगता है कि गाजियाबाद प्रशासन गहरी नींद में है। जिसका फायदा उठाते हुए जिले के निजी स्कूलों ने  डीएफआरसी से अनुमति तो दूर उन्हें सूचित किए बिना ही फीस बढ़ाने के ढिंढोरे पीटने शुरू कर दिये हैं। जीपीए ने अभिभावकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर जिले के निजी स्कूलों की शिक्षा सत्र 2021-22 की फीस वृद्धि पर रोक का आदेश तत्काल जारी करने की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि अति शीघ्र जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक बुलाकर जिले के निजी स्कूलों को 2021-22 की फीस वृद्धि पर रोक लगाने का आदेश पारित किया जाएगा। इस मौके पर राहुल शर्मा,जसवीर रावत, राजीव शर्मा, लक्ष्मण वर्मा, कौशल ठाकुर, सुजीत त्यागी,  विवेक त्यागी आदि उपस्थित थे।
Previous Post Next Post