सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- शहर कोतवाली पुलिस ने दंपत्ति समेत 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए का गांजा, कार, बाइक और चाकू बरामद किए हैं। गिरफ्तार तस्कर तेलांगना राज्य से कम कीमत पर गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते थे। पुलिस से पकड़े जाने के डर के चलते अपने साथ महिला को रखते थे, ताकि पुलिस उन पर आसानी से शक न कर सके।

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि रविवार की रात पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में एक शिफ्ट डिजायर कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें डेढ़ सौ किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने कार में बैठे महिला समेत पांचो तस्करों को दबोच लिया। तलाशी लेने के दौरान उनके पास से तीन चाकू भी बरामद हुए। बाद में निशानदेही पर एक बाइक भी बरामद की गई। तस्करों के नाम परमार्थ निवासी गणेश वाटिका गोविंदपुरम थाना मधुबन बापूधाम, सतीश निवासी हरदोई, रामबाबू, सुग्रीव ठाकुर और उसकी पत्नी रेनू निवासी विजयनगर है। पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि हम लोग तेलंगानाराज्य से कम कीमत पर दान जलाकर दिल्ली एनसीआर में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते थे। गांजा जिस गाड़ी में लाते थे, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रखते थे। एक राज्य से दूसरे राज्य में आते समय उस राज्य व जनपद का रजिस्ट्रेशन नंबर बदल लेते थे। जिससे चेकिंग के दौरान पकड़े जाने का खतरा कम होता था। अपने साथ महिला को रखते हैं। जिससे चेकिंग के दौरान महिला रहने से परिवार का सदस्य बताकर आगे बढ़ने में आसानी होती है। गांजा ट्रांसपोटेशन करते समय हम लोग अपने 4 दुपहिया वाहनों में पीछे वाले सीट और डिग्गी के नीचे व बीच में मॉडिफाई कर जगह बनाकर गांजा उसी में छुपा कर रखते थे। जिससे चेकिंग के दौरान डिग्गी बेकार के अंदर कोई पकड़ नहीं सकता था। एनसीआर क्षेत्र में गांजा पहुंच जाने के बाद अपने अन्य साथियों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गांजा सप्लाई कर मोटी रकम कमाते थे।
Previous Post Next Post