सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- नगर निगम के नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम की दुकानों का जो किराया बढ़ाने की तैयारी की जा रही है महानगर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल व सभी व्यापारी भाई उसका विरोध करते हैं व्यापारी नेता सुभाष छाबड़ा ने कहा कि सरकार को व्यापारी हित के लिए सोचना चाहिए ना कि व्यापारी को बर्बाद करने के लिए यह वही व्यापारी है जो सरकार के द्वारा जो भी आदेश पारित होते हैं उन पर अमल करता है और करोना जैसी महामारी बीमारी में भी पूरे उत्तर प्रदेश में पूरे देश के लोग जहां जहां तक अपने घर गए हैं वहां तक भंडारे लगाए हैं घर तक भोजन भेजने की सुविधा दी है अपने स्टाफ को खाने पीने का सामान दिया है या अपनी सुविधा अनुसार उन्हें पैसे भी दिए हैं और काफी हद तक जिन लोगों ने अपने मकान या दुकान किराए पर दे रखे हैं वह किराया भी छोड़ा है 

व्यापारी युवा नेता राजू छाबड़ा ने बताया कि अब सरकार ने जीएसटी के कितने नियम बना दिए हैं व्यापारी पता नहीं कितना पैसा कमाता है जो सरकार को ही देता रहे नगर निगम जिस तरह से शहर मैं नगर निगम की दुकानों का किराया बढ़ाने की बात कर रही है क्या कभी इन दुकानों की मरम्मत करवाई गई है नगर निगम द्वारा नहीं वह किराएदार खुद करवाता है दूसरा मुद्दा आजकल सफाई कर्मचारियों द्वारा जो सुबह शाम की सफाई चल रही है उसका भी चार्ज लेने के लिए नगर निगम द्वारा व्यापारियों को कहा जा रहा है जब नगर निगम हाउस टैक्स जल निगम टैक्स लेती है तो प्रत्येक दुकान से व्यापारियों से किसी भी प्रकार का और टैक्स नहीं लेना चाहिए और व्यापारी अपनी दुकानों का सामान जीएसटी पर खरीद के लाता है और गाजियाबाद शहर में के बीचो बीच गंदे नाले पर दूसरे शहर से आकर लोग बाजार लगाते हैं तब भी शासन-प्रशासन आंखें बंद करके बैठा रहता है जो सरकार को किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं देता इसी तरह घंटाघर रामलीला ग्राउंड में भी जो व्यापारियों का सीजन होता है उस समय वहां पर भी बाजार लगा दिया जाता है जो बाहर के लोग आकर गर्म माल बेचकर चला जाता है 

महानगर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा ने कहा कि वह नगर निगम द्वारा जो भी आदेश पारित करें गए हैं उसका विरोध करते हैं और महापौर  आशा शर्मा से जल्दी मिलेंगे और इस समस्या से व्यापारियों को राहत दिलाएंगे महानगर महामंत्री मनवीर नागर गोल मार्केट अध्यक्ष संजीव लाहोरिया गुड मंडी अध्यक्ष विजय कक्कड़ टाउन हॉल मार्केट अध्यक्ष हरि मेहता सब्जी मंडी अध्यक्ष कासिम प्रधान पुरानी मुंसफी अध्यक्ष भारत गोयल सुरेश महाजन पप्पू लाहोरिया सुनील चाचा युवा अध्यक्ष उदयवीर लाडी युवा महामंत्री राहुल उर्फ मुलायम विजय ढींगरा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजू छाबड़ा और सभी व्यापारी इसका विरोध करते हैं
Previous Post Next Post