रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव हेल्पलाइन नम्बर 9643322935 जारी कर दिया गया है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव-2021 को लेकर गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने  चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव हेल्पलाइन नम्बर 9643322935 जारी कर दिया गया है। चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियो की धरपकड के लिए चुनाव हेल्प लाइन जारी की गई है , जो कि 24 घंटे सक्रिय रहेगी । एसएसपी ने बताया की आम जनता चुनाव हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना दे सकती है । साथ ही चुनाव में किसी भी तरह के प्रलोभन जैसे शराब बांटने वाले , डराने धमकाने या मतदान करने से रोकने वालो की सूचना दे सकेगा। चुनाव संबंधित अपराधिक सूचना को इस हेल्पलाइन नंबर पर दिया जा सकेगा ।

वाट्सएप पर भी उपलब्ध रहेगी सुविधा
चुनाव हेल्पलाइन नंबर पर जनता के लिए वाट्सएप की सुविधा भी मिलेगी । जिस पर कोई भी व्यक्ति सूचना के साथ फोटो और वीडियो क्लिप भी भेज सकेगा। सूचना भेजने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यह है चुनाव नोडल अधिकारी चुनाव हेल्प लाइन का नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक अपराध सुभाष चन्द्र गंगवार को नियुक्त किया गया है ।
Previous Post Next Post