सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अतिरिक्त सर्किल का गठन किया है। साथ ही क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किए हैं। सर्किल द्वितीय में दो अतिरिक्त थाने नंदग्राम व मधुबन बापूधाम स्थापित होने के फलस्वरूप प्रशासनिक सुगमता एवं बेहतर पर्यवेक्षण व जनता की बेहतर सुनवाई और अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत उपरोक्त सर्किल के 4 थानों को दो सर्किल में बांटा गया है। अब सर्किल सिहानी गेट में थाना सिहानी गेट व नंदग्राम होंगे, जबकि सर्किल कविनगर में थाना कविनगर एवं मधुबन बापूधाम होंगे। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी परिवर्तन किए गए हैं। जिसमें सीओ महिपाल को क्षेत्राधिकारी प्रथम बनाया गया है। अब उनके सर्किल में थाना कोतवाली, विजयनगर और एएचटीयू की जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही सीओ प्रथम अभय कुमार मिश्र को क्षेत्राधिकारी कविनगर नियुक्त किया गया है। इनके सर्किल में थाना कविनगर और मधुबन बापूधाम होंगे। वहीं क्षेत्राधिकारी अश्वनी कुमार को थाना सिहानी गेट, नंदग्राम और महिला थाने की बागडोर सौंपी गई है। पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी ने बताया कि अतिरिक्त सर्किल का गठन होने से जहां पीड़ितों की सुनवाई तत्परता से हो सकेगी, वहीं अपराधों में भी कमी आएगी। पीड़ितों को तुरंत न्याय मिल सकेगा।
Previous Post Next Post