सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- पुलिस की वर्दी पहनकर अवैध वसूली, लूटपाट और नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने वर्दी, पुलिस का फर्जी परिचय पत्र, हथियार, 8 हजार रुपए की नगदी, मोटरसाइकिल व वर्दी पहने हुए फोटो आदि सामान बरामद किया है।

साहिबाबाद पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों के नाम दिनेश कुमार निवासी मुरादाबाद और संदीप निवासी मेरठ है। कोतवाल विष्णु कौशिक ने बताया कि पूछताछ में पुलिस की वर्दी पहने दिनेश कुमार ने बताया कि मैंने अपना फर्जी परिचय पत्र बनवा कर तथा पुलिस की वर्दी पहन कर पीआरडी में थाना सेक्टर 58 में ड्यूटी करने वाले अपने साथी संदीप के साथ मिलकर ऑटो चालकों को धमका कर धन ऐंठते थे। 

बताया कि अभी 5 दिन पूर्व हमने शालीमार गार्डन में एक महिला के कंगन व चेन उतरवाकर दिल्ली में राहगीर को बेच दी थी। करीब 3 महीने पूर्व मैंने पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर कनावनी निवासी विनोद कुमार शर्मा से दो लाख रूपए हड़पे थे। इसके साथ ही बहुत से लोगों को चूना लगा चुके हैं।
Previous Post Next Post