सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपारेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों के लिए फिर से नई गाइडलाइन जारी की है। डीएमआरसी के दिशा निर्देशों के तहत मेट्रो स्टेशन और ट्रेन के अंदर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। मेट्रो स्टेशन में किसी को बगैर थर्मन स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन के प्रवेश नहीं मिल सकेगा। कोविड के सुरक्षा मानकों के कारण लोगों को कुछ समय लग सकता है, ऐसे में यात्रियों को 30 मिनट तक अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी है।

डीएमआरसी कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के एक्जीक्यूटिव निदेशक अनुज दयाल की ओर से जारी गाइडलाइन में हिदायत दी गई है कि सुबह ऑफिस के वक्त होने वाली भीड़, लाइन और परेशानी से बचने के लिए पहले से प्लान बनाकर पीक आवर्स में पहले या फिर बाद में निकलने की सलाह दी गई है। स्टेशन या फिर मेट्रो ट्रेन के अंदर कोविड के सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने वालों को जुर्माना भरना पड़ सकता है। ऐसे में मेट्रो में सफर करने वक्त कोविड से बचाव संबंधी सभी दिशानिर्देेशों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। महानगर में शहीद स्थल से रेड और वैशाली से ब्लू लाइन से रोजाना हजारों यात्री दिल्ली-एनसीआर का सफर करते हैं।
Previous Post Next Post