सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- जिले में तीप स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। जिले के चार ब्लॉकों में प्रधान पद के लिए 815, क्षेत्र पंचायत सदस्य 661 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 228 ने नामांकन किया। जिला पंचायत के 14 वार्डों के सदस्य के लिए 111 ने कलक्ट्रेट में नामांकन किया। पहले दिन 1815 दावेदारों ने नामांकन किया। सुबह से शाम तक ब्लाक और कलक्ट्रेट में प्रत्याशी नामांकन के लिए डटे रहे। इस दौरान कई ब्लॉकों में नामांकन पत्र भरने के लिए लंबी लाइन लगी रही। नामांकन केंद्र में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सैनिटाइज करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। जबकि कुछ स्थानों पर व्यवस्था चरमराई दिखी। प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नामांकन करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। वहीं चालान फार्म जमा करने के दौरान नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गईं। डीएम अजय शंकर पांडेय ने नामांकन केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया।

शनिवार को हुए नामांकन
जिला पंचायत सदस्य 111
ब्लॉक भोजपुर
प्रधान क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत
211 170 59
ब्लॉक मुरादनगर
प्रधान क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत
188 92 47
ब्लॉक रजापुर
प्रधान क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत
216 205 91
ब्लॉक लोनी
प्रधान क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत
200 194 31
गोद में बच्चा लेकर लाइन में खड़ी रहीं महिलाएं
गाजियाबाद। जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी के लिए काफी संख्या में महिला प्रत्याशी नामांकन करने के लिए पहुंचीं। कलक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन करने पहुंचीं रचना बच्चे को गोद में लेकर काफी देर तक लाइन में खड़ी रहीं। इसी तरह रजापुर ब्लॉक में भी काफी महिलाएं देखने को मिलीं।
साढ़े छह हजार बिके नामांकन, आज मिलेंगे दोपहर एक बजे तक ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए शनिवार तक 6490 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। रविवार को नामांकन पत्र खरीदने का अंतिम दिन है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रविवार को एक बजे तक ही नामांकन पत्र खरीद सकेंगे।

शनिवार तक जिले में बिके नामांकन पत्र
जिला पंचायत सदस्य 351
ब्लॉक भोजपुर
प्रधान क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत
577 739 538
ब्लॉक मुरादनगर
प्रधान क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत
479 335 605
--
ब्लॉक रजापुर
प्रधान क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत
468 594 542
--
ब्लॉक लोनी
प्रधान क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत
385 493 384
----
Previous Post Next Post