रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रियाशुरू हो गई। जिला मुयालय की एसडीएम कोर्ट में जिला पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन किए गए।  जिला पंचायत सदस्य के नामांकन जिला मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी सदर देवेंद्र पाल सिंह के न्यायालय कक्ष संख्या 128 में  ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान पद के दावेदार अपने ब्लॉक पर जाकर ही नामांकन किया। ब्लॉक पर ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान पद के नामांकन के लिए अलग - अलग विडो है। जिससे की भीड़ न हो सके। इसके अलावा फार्म बेचने के लिए भी अलग से विडो बनाई गई  कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। पंचायत चुनाव में 311 मतदान केंद्रों पर 958 बूथ बनाए गए हैं। जनपद को 21 जोन और 78 सेक्टर में बांटा गया है। जिससे की शांति व्यवस्था मजबूत रहे। जनपद में 132 बूथ अति संवेदनशील प्लस, 114 बूथ अति संवेदनशील और 57 बूथ संवेदनशील हैं, जिन पर विशेष नजर रखी जाएगी। चुनाव में 3,832 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। 20 फीसद स्टाफ को रिजर्व में रखा गया है। नामांकन प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई लेकिन पहला नामांकन सुबह 11 बजे वार्ड-9 से ताज चौधरी के नाम से किया गया। पहला दिन होने के बाद भी नामांकन धीमी गति से शुरू हुए। दोपहर चार बजे तक महज 60 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन की रफतार कम होने का कारण चालान फार्म रहे। नामांकन से पूर्व प्रत्याशियों को कई घंटे चालान फार्म की लाइन में लगना पड़ा जिसकी वजह से सुबह निर्धारित समय से तीन घंटे बाद प्रत्याशी नामांकन कराने पहुंचे। वार्ड-9  से रचना, वार्ड-9  से जगवती, वार्ड-12 से रानी, वार्ड 14 से कुलदीप सिंह , वाड 6 से आम आदमी पार्टी से पिंकी, बाशिद प्रधान ने जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दर्ज किया। आरओ एडीएम एलए कमलेश ने प्रत्याशियों के नामांकन दर्ज कराए। नामांकन दर्ज कराने के लिए दो दिन का समय दिया गया है।  हालांकि, जिला पंचायत सदस्यों के लिए अब तक 328 नामांकन फार्म खरीदे जा चुके हैं जिसमें सबसे अधिक नामांकन फार्म वार्ड-10  सीट के लिए 38 फार्म खरीदे गए हैं। वहीं बिना मास्क लगाए भी कई लोग दिखाई दिए। इस दौरान नामांकन कक्ष का जिकाधिकारी अजय शंकर पांडेय व एसएसपी अमित पाठक ने भी निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को कोविड नियमों का अनुपालन कराने के निर्देश दिए। एसएसपी ने नामांकन कक्ष से लेकर जिला मुयालय के बाहरी परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिला मुख्यालय में जिला पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही जिलामुख्यालय के गेट से लेकर नामांकन कक्ष तक चार स्थानों पर पुलिस जवान मुस्तैद रहे। मुख्यालय परिसर में अधिकारियों के अलावा अन्य किसी भी वाहन पर रोक लगा दी गई। भीड़ के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशियों को बाहर गेट पर ही रोक दिया गया और सिर्फ दो लोगों को ही प्रत्याशी के साथ जाने की अनुमति दी गई। हालांकि, प्रत्याशी अपने साथ दर्जन  समर्थक लेकर भी पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें धरनास्थल पर ही रोक दिया।
Previous Post Next Post