रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-  साइबर सैल और कविनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। 2 युवती समेत  7 लोगों को पकड़ा गया है। इनके पास से 11 मोबाइल, 1 चेक बुक, 4 चैक की छाया प्रति, 41 डाटा पेपर शीट, 1 लैपटॉप, 6 एटीएम, 2 आधार कार्ड, 1 सीआईडी कार्ड और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। 

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों में प्रदीप प्रसाद, रूपेश कुमार, अक्षय, ज्योति व सुमित मलिक निवासी दिल्ली और राहुल उर्फ मोनू निवासी मकनपुर इंदिरापुरम व पिंकी रावत निवासी न्याय खंड प्रथम थाना इंदिरापुरम है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम लोग अपने फरार साथियों के साथ मिलकर विभिन्न पॉलिसी कंपनियों से डाटा प्राप्त कर फोटोशॉप एप्लीकेशन से फर्जी चेक तैयार कर तथा फर्जी आईडी पर खरीदे गए नंबरों से पॉलिसी धारकों को कॉल करके अपने साथियों से फर्जी बैंक खातों में पॉलिसी मेच्योरिटी के नाम पर भारी रकम ठग लिया करते थे।
Previous Post Next Post