रिपोर्ट :- नासिर खान  


लखनऊ :- पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना जमकर कहर बरपा रही है। इस बीच यूपी के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन की पूर्ति के सख्त आदेश दिए हैं। अब प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज, संस्थान और चिकित्सा महाविद्यालय पर अब पल-पल नजर रहेगी। इसके लिए महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण के कार्यालय में 24 घंटे का कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। कंट्रोल रूम से न सिर्फ ऑक्सीजन आपूर्ति पर नजर रखी जाएगी, बल्कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता पर तत्काल समाधान कराया जाएगा।

सीएम योगी ने टीम 11 को निर्देश दिए कि अस्पतालों में कम से कम 36 घंटे की ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सीएम के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम शुरू कर रहा है, जिससे प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज, संस्थान और चिकित्सा महाविद्यालय 24 घंटे जुड़ेंगे। कंट्रोल रूम गूगल शीट पर ऑक्सीजन के बारे में सूचना दिन में 4 बार अपडेट करेगा। अस्पताल भी ऑक्सीजन संबंधी सूचना गूगल शीट पर अपडेट करेंगे। ऑक्सीजन आपूर्ति में आने वाली दिक्कतों के लिए भी एक गूगल शीट तैयार किया गया है, जिस पर अस्पताल अपनी समस्याओं का जिक्र करेंगे और कंट्रोल रूम उन समस्याओं का निराकरण तुरंत कराएगा।
Previous Post Next Post