रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। ऐसे में राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में मंगलवार को अहम निर्णय लिया है। जिसके तहत अब प्रदेश भर के बैंकों का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कर दिया गया है।  

बता दें कि कोरोना संकट के दौर में 4 घंटे के लिए ही लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया हो सकेगी। यह आदेश 22 अप्रैल आज से प्रभावी हो गया है और 15 मई तक अमल में रहेगा। अगर जरूरत पड़ी तो आदेश को आगे भी जारी रखा जाएगा।

इस बाबत एलएसबीसी के समन्वयक बृजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैंकिंग कार्यकाल के दौरान अभी सिर्फ चार प्रकार की सेवाएं ही मुहैया होंगी। इसके तहत नगद जमा, 25 हज़ार से अधिक नगद निकासी, चेकों की क्लीयरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेनदेन ही होंगे। शाम 4 बजे बैंक बंद हो जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मौजूदा हालात को देखते हुए बैंकों में 50% कर्मचारियों से ही काम लिया जाएगा। व्यवस्था रोटेशनल मोड में रहेगी।
Previous Post Next Post