गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे


सिटी न्यूज | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। तीन अप्रैल से सभी ब्लाकों पर नामांकन किए जाएंगे। इसके लिए आरओ और एआरओ की नियुक्ति कर दी गई है। ब्लाकों पर बेरीकेडिंग कर दी गई है, जिससे नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। जिलाधिकारी ने सभी ब्लाकों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही छोटी समस्याओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। पंचायत चुनाव के लिए तीन अप्रैल से नामांकन होने हैं। इसके लिए रजापुर, भोजपुर, लोनी और मुरादनगर ब्लाक पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए जिले में 311 मतदान केंद्र और 958 बूथ बनाए गए हैं। जनपद को 21 जोन में विभाजित किया गया है। 21 जोन में 78 सेक्टर बनाए गए हैं। जिले में 57 बूथ संवेदनशील, 114 बूथ अतिसंवेदनशील और 132 अतिप्लस संवेदनशील हैं। पंचायत चुनाव में 3,832 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 20 प्रतिशत स्टाफ को रिजर्व श्रेणी में रखा गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। यदि कहीं कोई समस्या है तो उसका पूर्व में ही समाधान करा लें।
Previous Post Next Post