रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पहली लहर की ही तरह कोविड-19 की दूसरी लहर पर भी जीत हासिल करने का विश्वास व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि पहले की ही तरह इस बार भी सभी के प्रयासों से यह संभव होगा। राजभवन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक राज्यपाल ने अपने आवास पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बीते एक वर्ष में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए राज्य में योजनाबद्ध ढंग से त्वरित गति से कार्य किया गया था। उन्होंने कहा कि सबके सम्मिलित प्रयासों से कोरोना वायरस के फेज-1 की लड़ाई लड़ी गई और इसमें उत्तर प्रदेश पूरी तरह से सफल रहा था।

राज्यपाल ने कहा कि अब कोरोना वायरस अपना रूप बदलकर फिर से वापस लौटा है, जिससे स्थिति चिंताजनक हो गई है ऐसे में अब हमें अपने पुराने अनुभवों का लाभ लेते हुए कोरोना वायरस के फेज-2 को शीघ्र नियंत्रित करना होगा, ताकि इसका फैलाव रुके। उन्होंने कहा कि सुखद यह है कि अब कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध है लिहाजा टीकाकरण कार्य को प्रभावी ढंग से करना होगा। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के फेज-2 की जंग में भी उत्तर प्रदेश प्रथम आयेगा। इसके लिए हम सबको प्रयास करने होंगे।
Previous Post Next Post