सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अंबेडकर जयंती को दलित दिवाली के रूप में मनाने तथा सपा द्वारा बाबा साहब वाहिनी का गठन करने की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जहां उत्साह है वही गाजियाबाद से समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय खरखोदीया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर बाबा साहब वाहिनी से जुड़ने का अनुरोध किया है उन्होंने पत्र में लिखा कि-
      
आदरणीय अध्यक्ष जी समाचार पत्रों के माध्यम से संगठन के वरिष्ठ नेताओं के विचारों से ज्ञात हुआ कि 14 अप्रैल को समाजवादी पार्टी बाबा भीमराव अंबेडकर साहब जी का जन्मदिवस दलित दीपावली के उत्सव के रूप में मनाएगी उसी के साथ बाबा साहब वाहिनी का भी गठन करेगी, आदरणीय अध्यक्ष महोदय मैं जनपद गाजियाबाद की समाजवादी पार्टी की राजनीति से पिछले 11 वर्षों से जुड़ा हुआ हूं. समाजवादी पार्टी में समाजवादी मजदूर सभा फ्रंटल से लेकर समाजवादी व्यापार सभा का जिला अध्यक्ष पद पर कार्य कृत रहा हूं, सन 2012 से सन 2020 तक अनेकों बार जिला अध्यक्ष पद पर कार्य करता रहा।

वर्तमान में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष जी के आशीर्वाद अनुसार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एव जिले का प्रभारी हूं, आदरणीय अध्यक्ष जी डॉ भीमराव अंबेडकर साहब बाबा साहब वाहिनी की सेवा करने का मुझे एक अवसर प्रदान करें, मेरा पूरा खटीक समाज आपका ऋणी रहेगा, बाबा साहब के विचारों को समाजवादी पार्टी की विचारधारा दोनों को एक साथ मिलाकर आने वाले चुनाव में विजय हासिल हो, यही हम दलितों का सपना है आपके कुशल नेतृत्व में बाबा साहब वाहिनी दलितों को उत्तर प्रदेश के समूचे आदिवासी दलितों को जोड़ने का कार्य करेगी यही मैं आपको विश्वास दिलाता हूं,           

सादर धन्यवाद, जय भीम जय भारत जय लोहिया
Previous Post Next Post