जीडीए वीसी कृष्णा करुणेश 
      गाज़ियाबाद जिलाधिकारी का मिला चार्ज


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय कोरोना वायरस का शिकार हो गए है। शनिवार की देर शाम को उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उनका इलाज शुरू हो गया है। अजय शंकर पांडेय जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रोजाना मीटिंग कर रहे थे। इसके अलावा वह गाजियाबाद के अस्पतालों का निरक्षण भी कर रहे थे। बीते दिन उनकी तबियत खराब हो गई थी। उनको बुखार आया था, लेकिन दवाई लेने के बावजूद भी उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं आया। अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जब तक अजय शंकर पांडेय कोरोना वायरस से ठीक नहीं हो जाते, तब तक गाजियाबाद अथॉरिटी के वीसी कृष्णा करुणेश उनका चार्ज संभालेंगे। वह जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए कदम उठा सकते है। हालांकि जिला प्रशासन उनके सभी कार्यों की जानकारी जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को देता रहेगा। आपको बता दें कि गाजियाबाद जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के 585 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। वहीं, जिले में शनिवार को 10 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई थी। गाजियाबाद जिले में अभी तक 138 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। इसके अलावा जिले में कोरोना वायरस के 5,841 एक्टिव मामले है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
Previous Post Next Post