सांसद प्रतिनिधि अशोक संत


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- जिला प्रशासन द्वारा जो पैठ बाजारो पर प्रतिबंध लगाया गया है। पैंठ बाजार संघर्ष समिति इस आदेश की आलोचना करती है़ यह एक साजिश है़ गरीबों के ख़िलाफ़ पहले भी की गयी थी ओर आज भी की जा रही है़ इन बाजारों से अभी तक कोरोना फैलने की कोई पुष्टि नहीं हुईं है़ अगर ऐसा है़ तो सार्वजनिक खुले बाजारों को भी बंद किया जाना चाहिए 

अशोक संत ने बताया कि यह सब अचानक नहीं हुआ इसकी तैयारी व्यापार मंडलों द्बारा काफी दिनों से की जा रही थी बाकायदा ज़िलाधिकारी को गलत सूचनाएं देकर, मेंने तब भी उसका विरोध किया था आज भी करूँगा क्या कोरोना यह रेहड़ी पटरी बाजारों के गरीब दुकानदारो द्बारा फैल रहा है़ चूंकि यह गरीब है़ इनकी कोई अहमियत नहीं समझी जाती इसलिए इनको निशाना बनाकर इनके संविधानिक अधिकार छीने जा रहें है़। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से अपील करता हूं पटरी बाजारों व साप्ताहिक बाजारों को कोविड 19 के दिशा निर्देशो के तहत लगाने की इजाजत दी जानी चाहिए वरना यह गरीब भूखे मरने लगेगे ओर यह इंसानियत को शर्मसार करेगा , 

भाजपा अनुसूचित जाति की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य व सांसद प्रतिनिधि अशोक संत ने कहा इस निर्णय के ख़िलाफ़ शीघ्र ज़िलाधिकारी से मिलकर विरोध करूंगा !
Previous Post Next Post