रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत 
  

नई दिल्ली :-  दिल्ली में कोरोना के बढ़त कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में एक और हफ्ते का लकडाउन बढ़ा दिया है। केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से काफी दिक्कत हो रही है। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब दिल्ली में 26 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर काबू पान है तो लॉकडाउन बढ़ाना बहुत जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीद है कि हालात जल्द ही सुधरेंगे। केजरीवाल ने कहा कि हमें 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है जबकि 335 टन ऑक्सीजन ही मिल रही है। दिल्ली सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार से ऑक्सीजन का जो कोटा मांगा था वो पूरा नहीं कर पा रही है। दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत है। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है और जल्द ही हालात पर काबू पा लिया जाएगा।
Previous Post Next Post