सिटी न्यूज | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- कार बाजार के चेयरमैन एवं समाजसेवी राजा भैया ने कहा कि कोरोना के देश में एक बार फिर से पैर पसारना सभी के लिए चिंता का विषय है। देश के कई राज्यों में कोरोना जिस तेजी से बढ रहा हैए उसके चलते कई शहरों में एक बार फिर से पाबंदियां लगानी पडी हैं और बडे आयोजनों पर भी रोक लगाई गई है। यह सब खतरे की घंटी है। ऐसी स्थिति में हमें जागरूक होकर खुद तो मॉस्क लगाना ही होगा, साथ ही दूसरों को भी मॉस्क लगाने के लिए प्रेरित करना होगा। 

मॉस्क लगाकर रखने से भी कोरोना के खतरे को दूर किया जा सकता है । इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी करना होगा। ऐसा करके हम खुद को ही नहीं अपने परिवार व दूसरों को भी सुरक्षित रख पाएंगे और कोरोना से बच पाएंगे। हमें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि लापरवाही का मतलब कोरोना को निमंत्रण देकर खुद ही नहीं अपने परिवार की जिदंगी को भी खतरे में डालना है।
Previous Post Next Post