रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- फॉर्म हाउस, बैंक्ट व होटल एसोसिएशन (प्रकोष्ट) इण्डस्ट्रीज व  ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने  कोविड -19 के सम्बन्ध में जारी की नई गाईडलाइन को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि 8 अप्रैल 2021 को को लाभांश 19 के सम्बंध में नई गाइड लाइन जारी की गयी है, जिसने जनता कर्प्यू रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। इस दौरान शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों में भी 100 मेहमानों की अधिकतम सीमा तय की गई है। 

महेश आहूजा ने बताया कि हम सब जानते हैं कि लाभांश 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी उपाय आपके द्वारा किए जा रहे हैं ये सभी गाइडलाइन का हम पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन जैसा आपको आपको पता है कि इस महीने में कुछ शादियां है जो 19 अपैल 2021 से शुरू हो जागेगी।  कार्यक्रम आयोजकों ने यह डेट 3 से 4 महीने पूर्व बुक की थी और पुरानी गाईड लाइन के अनुसार अपने मेहमानों के लिए सारी व्यवस्था जैसे शादी कार्ड का डिस्ट्रीब्यूसन, कैटरिंग, बैंकेटेड हाल की बुकिंग आदि बुक किए हुए है। सभी लोगो ने कोविड 19 के बचाव के लिए सभी उपाय जैसे थर्मल स्क्रीनिंग, हाथ साफ के सेनिटाइजर ओर मास्क आदि की व्यवस्था अपने प्रतिस्थानो में कर रखे हैं। नई गाइड लाइन में रात्रि 10 से सुबह 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है सम्भव नहीं हो पाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी से नई गाइडलाइन में रियायत देने की मांग की है।
Previous Post Next Post