रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :- दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चरम पर पहुंचने के बाद सरकार ने सोमवार (19 अप्रैल)  रात 10  बजे से 26 अप्रैल तक 6 दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की जा रही है। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है। खानपान, मेडिकल और शादी समारोह संपन्न होंगे। शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग हिस्सा लेे सकेंगे और इसके लिए पास जारी किया जाएगा। 


जानिए क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद

इनको मिली छूट
मेट्रो, बस सर्विस चालू रहेगी लेकिन जरूरी क्षेत्र से जुड़े हुए लोग ही सफर कर पाएंगे।
मेट्रो और बस में 50% की क्षमता से ही लोग सफर कर सकेंगे।
पेट्रोल पंप, एलपीजी, सीएनजी सेंटर खुले रहेंगे।
बैंक, एटीएम खुले रहेंगे। 
धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे।
अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, जिलाधिकारी, बिजली, पानी, सफाई से जुड़े कर्मचारियों को कर्फ्यू में छूट रहेगी।
अस्पताल जाने, वैक्सीन लगवाने जाने या किसी अन्य बीमारी का इलाज करवाने के लिए बाहर निकलने की परमिशन होगी।
सभी प्राइवेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम होगा। सरकारी दफ्तरों में कुछ ही अफसरों के आने की इजाजत होगी।
 रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को छूट मिलेगी।
शादी में 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी लेकिन इसके लिए भी ई-पास लेना होगा।
एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले सार्वजनिक परिवहन जारी रहेंगे।
किसी स्टेडियम में कोई मैच या आयोजन बिना दर्शकों के किया जाएगा।


ये रहेंगे बंद
सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरनेटमेंट पार्क बंद रहेंगे।
दिल्ली में रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी होगी।
होम डिलिवरी या पैक करवाकर ले जा सकेंगे।
किसी भी सार्वजनिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन पर पाबंदी रहेगी। 

वहीं इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि जनता के सहयोग के बिना कोरोना की कड़ी को तोड़ा नहीं जा सकता है। दिल्ली सीएम ने कहा कि राजधानी में ऑक्सीजन तथा अन्य जरुरी दवाओं की भारी कमी हो गयी है। जिसको लेकर केंद्र सरकार से बातचीत की जा रही है। उन्होंने गरीबों के लिए लॉकडाउन को मुश्किल समय बताते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली छोड़कर नहीं जाना चाहिए। यह छोटा लॉकडाउन है और गरीब लोग अगर यहां से जाते है तो आने जाने में ही पूरा समय बीत जाएगा। उन्होंने फिर से प्रवासी मजदूरों को दिल्ली नहीं छोड़ने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही हालात काबू में होंगे।
Previous Post Next Post