रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा जिले के निजी स्कूलो द्वारा छात्र- छात्राओ का रिजल्ट रोकने , अगली क्लास में प्रमोट ना करने , ऑन लाइन क्लास बंद करने एवम शिक्षा सत्र 2021/22 की फीस वृद्धि पर रोक को लेकर अभिभावको के साथ जिलाधिकारी कार्यलय पर  प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।  

जीपीए ने जिलाधिकारी जो कि जिलास्तरीय शुल्क नियामक समिति के अध्य्क्ष भी है से अनुरोध किया कि आर्थिक संकट से जूझ रहे असक्षम अभिभावको द्वारा फीस जमा ना कर पाने के कारण जिले के निजी स्कूलों द्वारा छात्र- छात्राओ के परीक्षा परिणाम रोक दिये गए है , अगली क्लास में प्रमोट नही किया गया है एवम अनेको बच्चों की ऑन लाइन क्लास बाधित कर दी गई है जो कि आपदा प्रबंधन अधिनियम का उलंघन है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है की अगर  अभिभावको की जायज समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही गंभीर कदम नही उठाये गये तो जीपीए एक महाआंदोलन करने के लिए विवश होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी 

इस मौके पर जगदीश बिष्ट , अनिल सिंह , कौशल ठाकुर , विनय कक्कड़ , हरेंद्र नेगी , जसवीर रावत , सुमित त्यागी , संजय शर्मा ,नर्मेश राणा , काजल शर्मा , पुष्कर नेगी , जितेंद्र राय , मनोज सिंह , हरेंद्र सिंह राणा , कमलेश सिंह आदि अभिभावक मौजूद रहे ।
Previous Post Next Post