रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- वेडिंग मैनेजमेंट एसोसिएशन ने शादी व अन्य समारोह में 200 व्यक्तियों वह खुले स्थान पर क्षेत्रफल के आधार पर 200 से अधिक व्यक्तियों की अनुमति दी जाने वह रात्रि कर्फ्यू का समय रात 11 बजे से किए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

शुक्रवार को टेंट हाउस बैंकट हॉल फार्म हाउस कैटर्स लाइट जनरेटर एवं फ्लावर डेकोरेशन समूह की संयुक्त एसोसिएशन वेडिंग मैनेजमेंट एसोसिएशन से जुड़े लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए मांग की कि पहले कोरोना काल में शादी समारोह अप्रैल में 1 जून में कैंसिल हो गए थे अब फिर से अप्रैल मई-जून की सभी शादी व अन्य समारोह लोग कैंसिल कर रहे हैं अथवा 50 से 100 व्यक्तियों के लिए कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार करने के लिए मजबूर हैं जिसके कारण स्टाफ का बिजली के बिल सभी प्रकार के टैक्स वह सभी प्रकार का किराया पहले के बाद ही देना पड़ता है जिससे भारी नुकसान हो रहा है। 

उन्होंने मांग की कि शादी व्याह ने समारोह के लिए 200 व्यक्तियों की अनुमति प्रदान की जाए वह खुले स्थानों पर 200 से अधिक व्यक्तियों की क्षेत्रफल के आधार पर अनुमति दी जाए शादी व अन्य समारोह में ऑनलाइन अनुमति की सूचना का प्रदान किया जाए तथा शादी व अन्य समारोह के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू के समय सीमा बढ़ाकर 11 बजे कर दी जाए तथा शादी के कार्ड को ही कर्फ्यू पास की मान्यता दी जाए। इस दौरान अध्यक्ष अशोक चावला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलकराज रहेजा, महामंत्री मुकेश त्यागी, विवेक मोहन, अतुल सिंघल, देशराज आहूजा, मोनू त्यागी, सौरभ अग्रवाल, सुधीर शर्मा, अशोक बाटला, सुखविंदर सिंह, संजय सतीजा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post