सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- पैंठ बाज़ार संघर्ष समिति के संयोजक व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, सांसद प्रतिनिधि अशोक संत ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है़ कि पटरी पर बाज़ार लगाने वाले गरीब दुकानदारों को संरक्षण प्रदान किया जाये। क्योंकि आये दिन बड़े व्योपारी इन बाजारों के ख़िलाफ़ माहौल बनाकर इन्हें हटाने की मांग उठाते रहते है़ 

उन्होंने कहा कि संविधान हर व्यक्ति को अपनी रोजी रोटी चलाने की गारण्टी प्रदान करता है़ इसमे जबरन हस्तक्षेप इनके अधिकारों का हनन है़। कोरोना काल में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्बारा इन सभी पटरी बाजारों के दुकानदारों को आर्थिक धनराशि देकर इनकी मदद की गयी है़ जिससे इनको कोई परेशानी ना हो परंतु देखने में आ रहा है़ पटरी दुकानदारों को बड़े दुकानदार विदेशी नागरिक समझते है़ यह भी हमारे ही भारत के नागरिक है़ इन गरीब रेहड़ी पटरी व खोखा दुकानदारों को भी अपने परिवार को पालने का अधिकार है़ इनकी वर्षो से चली आ रही समस्या के समाधान हेतू सर्वोच्च न्यायालय द्बारा देश की सर्वोच्च संस्था संसद से कानून बना जो वेण्डर एक्ट - 2014 के नाम से है़ उसमे तमाम पटरी बाजार वालों के हक़ में संरक्षण प्राप्त है़ इस एक्ट में वेंडर्स को बसाने के अधिकार है़ उजाड़ने के नहीँ बड़े दुकानदारों को भी बड़ा ह्रदय रखते हुए इनको उजाड़ने की बजाय बसाने में सहयोग करना चाहिए
Previous Post Next Post