रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली में आज रात से नाइट कर्फ्यू लगने के बाद गाजियाबाद में भी लोगों मेंं हड़कंप है। नाइट कर्फ्यू का यह आदेश फिलहाल 30 अप्रैल तक है। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक तरफ रहेगा। इस दौरान अगर कोई व्यक्ति अति महत्वपूर्ण कार्य को छोड़कर घर के बाहर नजर आता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। उधर दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के आदेश के बाद जिले के लोगों में भी हड़कंप की स्थिति है। इसका कारण यह है कि जिले में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इतना ही नहीं जिला रेड जोन भी घोषित है, जिसको देखते हुए यहां भी नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगने की चर्चाए गरमा गई है। 

बता दें कि कोरोना वायरस की शुरूआत एक साल पहले हुई थी। जिसकी वजह से कई महीनों का लंबा लॉकडाउन चला था और चौतरफा हा-हाकार मच गया था। इससे जहां हर स्तर के लोगों की आर्थिक स्थिति को लेकर कमर टूटी थी, वहीं सभी कारोबार चौपट हो गए थे। ट्रेन, बस, फ्लाइट और स्कूल आदि को भी पूरी तरीके से बंद कर दिया गया था। इससे बच्चों की शिक्षा को भी ग्रहण लगा था। बाद में किसी तरह हालात सुधरे थे और कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने लगी थी। कोरोना वैक्सीन से भी लोगों को राहत मिली है। बावजूद इसके एक बार फिर कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए आज से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के आदेश किए गए हैं। वही दिल्ली में हुए नाइट कर्फ्यू के आदेश को लेकर जिले के लोगों में भी हड़कंप की स्थिति है और नाइट कर्फ्यू के साथ लॉकडाउन लगने की चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। उधर पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद लॉक डाउन उल्लंघन की धज्जियां लगातार उड़ाई जा रही है। हालांकि ऐसा करनेवालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। मगर कुल मिलाकर एक बार फिर स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है।
Previous Post Next Post