रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में एडीएम सिटी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में महानगर उद्योग व्यापार मंडल के बैनरतले व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में  एडीएम सिटी ने कोरोना महामारी दोबारा बढ़ने पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आप अपने अपने बाजारों में व्यापारियों और ग्राहकों को मास्क लगाने सैनिटाइजर करने, दो गज की दूरी बनाकर रखने के लिए उन्हें प्रेरित करने का काम करें।  इसके साथ ही सभी बाजारों में लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सूचना दी जाए। 
एडीएम सिटी ने कहा कि वह स्वयं व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बाजार में भ्रमण कर जनता को जागरूक करने का अभियान चलाएंगे। इसके अलावा लापरवाही करने वालों  के चालान किए जाएंगे । बैठक में महानगर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गोपीचंद ,महानगर महामंत्री अशोक चावला, व्यापारी नेता अशोक भारतीय ,अतुल जैन, उदित मोहन समेत अनेक व्यापारी मौजूद रहे। बैठक में एडीएम सिटी, एसडीएम ,लेबर ऑफिसर राजेश मिश्रा, जीएसटी विभाग से कोऑर्डिनेटर आरके द्विवेदी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post