रिपोर्ट :- एजेंसी


केरल :- केरल में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य में लागू लॉकडाउन को 23 मई तक बढ़ाने की शुक्रवार को घोषणा की। इससे पहले राज्य में 8 से 18 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया था। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि जिलों में जांच में संक्रमण की उच्च दर सामने आने के मद्देनजर लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया। राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी लाने के प्रयासों के तहत फिलहाल नौ दिन का पूर्ण लॉकडाउन लागू है। 

राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 34964 नए मामले सामने आए हैं कुल 93 मौतें हुई हैं। राज्य में अब तक महामारी से कुल 6243 लोगों ने जान गंवाई है। हालांकि कोरोना से रिकवर करने वाले की संख्या भी उत्साहजनक रही है। शुक्रवार को 31 हजार से अधिक लोगों ने महामारी को हराया और स्वस्थ हुए। राजधानी तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम और थ्रिसूर जैसे जिलों में कोरोना की तेज रफ्तार के मद्देनजर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
Previous Post Next Post