सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का 23 वां स्थापना दिवस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के नेतृत्व में शामली में प्रदेश मुख्यालय के सीबी गुप्ता कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय पर वर्चुअल बैठक कर मनाया गया इस अवसर पर वर्चुअल बैठक में बरेली, मैनपुरी, संभल मुजफ्फरनगर; गाजियाबाद; सहारनपुर, शामली,कानपुर, मथुरा, लखनऊ, बिजनौर,आगरा, अलीगढ़ ,रामपुर आदि लगभग 52 जिलों के व्यापारियों ने ऑनलाइन भाग लिया सभी ने एक दूसरे पदाधिकारियों को संगठन के 14 मई को स्थापना 23वे स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी 
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने अपनी ओर से तथा कार्यकारिणी की ओर से प्रदेश भर के व्यापारियों को संगठन की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि व्यापारी एकजुट रहेगा तो अपनी सभी समस्याओं का समाधान करा पायेगा उन्होंने बैठक में व्यापारियों को संगठन की उपलब्धियों की विस्तार से बताते हुए कहा कि संगठन ने संघर्ष करके अनेकों उपलब्धियां प्राप्त की कोरोना महामारी से व्यापारियों की भारी संख्या में अकाल मृत्यु हो रही है जो चिंता का विषय है उन्होंने इस दौरान प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण से मृत व्यापारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिवार के लिए सरकार से मांग करते हुए कहां की कोरोना से मृत व्यापारियों  को दुर्घटना में मृत माना जाए तथा उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा  पूर्व में स्वीकृत ₹10 लाख का जीवन दुर्घटना बीमा का लाभ तुरंत मिलना चाहिए इस आशय का एक ज्ञापन पूर्व में भी मुख्यमंत्री को भेज चुके हैं अब उन्होंने प्रदेश के व्यापारियों को आह्वान करते हुए कहा कि 17 मई को प्रदेश के  सभी व्यापारी अपने-अपने जिलों में अपने सांसदो विधायकों सांसदों तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर यह मांग करेंगे कि कोरोना में मृत व्यापारी की मौत को दुर्घटना में मृत माना जाए और उसे तुरंत तत्काल प्रभाव से 10 लाख रुपए के जीवन दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाए व्यापारी पहले से ही संकट में है और उसकी अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है अब लॉकडाउन लगने से उसकी  अर्थव्यवस्था एकदम चौपट हो गई है अतः प्रदेश के व्यापारियों को आर्थिक राहत पैकेज जारी किया जाए जिसमें बिजली के बिल; बैंकों का ब्याज ;बैंकों की ईएमआई माफ हो तथा कोविड-महामारी से मृत्यु हुए  व्यापारी के परिवार को 10लाख रुपए के जीवन दुर्घटना बीमा का लाभ भी तुरंत मिले बैठक में सहारनपुर से जय वीर राणा ;गगन जैन अनिल त्यागी ;नगर से रामकुमार तायल; शामली से सुभाष चंद्र धीमान व सूर्यवीर सिंह तथा गाजियाबाद से प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा अशोक जिंदल ;उदित मोहन गर्ग (महानगर अध्यक्ष) अशोक शर्मा कानपुर से श्याम कटिहार मथुरा से श्याम बिहारी अग्रवाल मैनपुरी से घनश्याम दास गुप्ता लखनऊ से अजय अगरवाल मुरादाबाद से विकास जैन संभल से श्यामदालम    बरेली से सुनील खत्री आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहेl
Previous Post Next Post