सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद/नई दिल्ली: सामाजिक संस्था इसरा इंडिया द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जहाँ सरकारी योजनाओं के संदर्भ में जागरूकता तथा कोविड महामारी से प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता संबंधित योजनाओं की जानकारी, इंश्योरेंस क्लेम, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, चाइल्ड एडॉप्शन इत्यादि समस्याओं का निराकरण करने के लिए टीम गठन करने के साथ-साथ आगामी कार्य योजना के संबंध में चर्चा की गई। इस शिविर में बताया गया कि इसरा इंडिया की मोबाइल एप तथा वेबसाइट संभवतः भारत के एकमात्र ऐसे प्लेटफार्म हैं जिन पर केंद्र तथा राज्यों द्वारा प्रदान की जाने वाली लगभग सभी सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है
शिविर में इसरा स्वयंसेवकों से आग्रह किया की वे स्वयं भी इसरा इंडिया मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध सेवाओं और योजनाओं की जानकारी देकर जागरूकता बढ़ाएं और उन्हें सक्षम बनाएं।
विगत हो की अप्रैल के महीने में कोविड महामारी के दूसरी लहर के दस्तक देते ही इसरा इंडिया तथा अम्बर स्वामी जी के सहयोग से कई स्वयं सेवकों की एक टास्क फोर्स का गठन कर कोविड हेल्पलाइन नंबर 8595101101 जारी किया था। इसरा इण्डिया ने अपनी इस हेल्पलाइन के जरिए हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन, एंबुलेंस, प्लाज्मा, ब्लड,आईसीयू, वेंटिलेटर, एक्मो, डॉक्टरी सलाह, भोजन इत्यादि सेवाओं का लाभ अपनी सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर 5 हजार से अधिक मरीजों तथा उनके परिवारों की सहायता की इस आपदा के समय में निःस्वार्थ सेवा करने के लिए संस्था के महाप्रबंधक अभिषेक अग्रवाल ने इसरा से जुड़े सभी स्वयंसेवी सदस्यों, निर्देशकों और सहयोगी संस्थानों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में नेहा गौरव शर्मा ,नेहा शर्मा , राशि भसीन , स्वपनिल वर्मा, मोनीश मित्तल, मोहित रहेजा, चन्द्राणी सचदेवा , सर्वेश राय, शुभम दूबे, विधि डावर व अन्य सहयोगीगण जुड़े तथा अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।