सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- गांवों में लोकल सरकार की कमान किसके हाथ में होगी, इसका फैसला रविवार को हो जाएगा। गाजियाबाद के 4 ब्लॉक में 3754 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है। इनमें 161 ग्राम प्रधान पद के लिए 1253 और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 1474 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। मतगणना को लेकर प्रशासन और पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना के लिए मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। वहीं प्रत्याशी या मतगणना एजेंट को मतगणना स्थल पर जाने से पहले थर्मल स्कैनर से जांच करानी होगी। रजापुर, लोनी, मुरादनगर और भोजपुर ब्लॉक की मतगणना के लिए कुल कुल 106 टेबल लगाई जाएंगी। 

जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक प्रत्येक टेबल पर दो सुपरवाइजर और 8 मतगणना सहायक तैनात रहेंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और उम्मीद है कि रात तक चलेगी। रात तक सभी गांवों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मतगणना स्थल पर स्वास्थ्य और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी मतगणना टेबल पर सैनिटाइजर रखा जाएगा। वहीं हाथ धोने के लिए साबुन और पर्याप्त पानी का इंतजाम भी रहेगा।
Previous Post Next Post