रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :- दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के 2 गुटों की भिड़ंत में 1 पहलवान की मौत हो गई थी, जबकि 5 पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले की एफआईआर में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार का नाम भी शामिल है। पुलिस ने सुशील कुमार की तलाश में कई जगह रेड डाली, लेकिन अभी तक सुशील का कोई सुराग नहीं मिला है। इसी बीच अब सुशील कुमार को भारतीय कुश्ती संघ की अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया है।

बता दें कि सुशील डब्ल्यूएफआई के वार्षिक अनुबंध के ए श्रेणी का हिस्सा थे। इसके तहत 2020-21 सीजन के लिए 30 लाख रुपए की वार्षिक वित्तीय सहायता का प्रावधान है। उन्होंने साल 2019 विश्व चैंपियनशिप के बाद से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया था।

आरोपी के परिजनों ने कहा कि सुशील का नाम गलत तरीके से घसीटा जा रहा है। सुशील जल्द सबके सामने आएगा, वह भगोड़ा नहीं है। अभी वह कानूनी सलाह ले रहा है। गौर रहे कि पुलिस ने घटना वाली रात यानी मंगलवार को ही एक हत्या आरोपित प्रिंस दलाल को दबोचा था। उससे पूछताछ के बाद अब तक 10 आरोपितों की पहचान तो हुई है, लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया।
Previous Post Next Post