रिपोर्ट :- सोबरन सिंह


गाजियाबाद :- शहर को स्वच्छ सुंदर व जिले को गंदगी से मुक्त करने के उद्देश्य नगर निगम पूरे महानगर में स्वच्छता अभियान के तहत दीवारों पर रंग रोगन कर स्लोगन लिखकर स्वच्छ बनाने की मुहिम में जुटा है वहीं दूसरी ओर उन्हीं दीवारों के साथ गंदगी के अंबार लगे हैं जो बीमारियों को दावत दे रहे हैं। कोरोना जैसी इस महामारी के दौरान शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रशासन व नगर निगम पूरे जी-जान से जुटा है। जबकि लाइनपार क्षेत्र में गंदगी के ढेरों ने निगम के स्वच्छता अभियान की पोल खोल कर रख दी है। मानसून आने में अब अधिक समय नहीं है लेकिन शहर के नालों की सफाई अभी तक नहीं हुई है। मामूली बारिश में शहर की सड़कें जलमग्न हो जाती हैं। सबसे बुरा हाल लाइनपार क्षेत्र के विजय नगर प्रताप विहार सहित अन्य कालोनियों का है। जहां सड़कें तो उबड़ खाबड़ है ही, नालों की सफाई ना होने से बारिश के पानी की निकासी की चिंता अभी से सताने लगी है। कूड़े के ढेरों की तो कोई गिनती ही नहीं है। सड़कों के किनारे जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं।सफाई कर्मचारी कालोनियों से कूड़ा उठाकर कहीं भी डंप कर देते हैं। जिसकी बदबू से आने जाने वाले लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। जगह जगह पड़ी गंदगी से बीमारी का खतरा है।
Previous Post Next Post